Friday, November 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क किनारे मिली अज्ञात युवक की लाश

सड़क किनारे मिली अज्ञात युवक की लाश

सादाबाद। कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड पर आज सुबह एक युवक की सड़क किनारे लाश पड़ी मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। मृतक की समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड पर गांव जवाहरगढ़ के निकट आज सुबह सड़क किनारे एक अज्ञात 30 वर्षीय युवक की लाश पड़ी मिलने से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई और मौके पर राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। साथ ही पुलिस द्वारा मृतक के शव की शिनाख्त भी कराई जा रही है।